What
is full form of otp?
Otp
क्या है? otp का फुल फॉर्म क्या है?
दोस्तों
अगर आप लोग digital money transfer यूज़ करते है तो आपको पता ही होगा , जब आप
रिचार्ज करते है, तब आपको otp पूछता है| otp ज्यदातर online
shopping(e commerce), online payment के लिए उपयोग किया जाता है|
OTP का fullform क्या है ?
OTP का longform one time password है| one time password का मतलब आप जब digital payment करते है , तब आपको जो पासवर्ड यानि की छह numbers आते है , उसे आपके मोबाइल में डालना होता है | और वह one time password सिर्फ १० मिनट के लिए खुला होता है| और otp का उपयोग app verification, बैंक के कौनसे भी payment करते समय, और कौनसे भी security का app अथवा website खोलते समय वहापे नाम , मोबाइल नंबर, otp जरुरी होता है|
otp डालना क्यों जरुरी है |
आज के ज़माने में security बहुत जरुरी है , otp नहीं होता तो आपका personal
imformation और बैंक बैलेंस कोई भी hack करके निकाल सकता है, otp है इसलिए आपका
बैंक बैलेंस और personal imformation कोई भी hack नहीं कर सकते क्योंकि जब भी कोई भी कौनसे भी website या payment app में आपका नंबर और नाम डालता है तो उस नंबर
पे otp आता है , और वह मोबाइल नंबर आपके पास रहने से वह website या payment app
access नहीं कर सकते|
otp के प्रकार कितने है ?
>otp के प्रकार ३ है आगे देखते है कौनसे है?
1.sms otp
sms otp यह ज्यादातर websites यूज़ करते है, और यह काफी secure माना जाता है|
sms otp यह ज्यादातर websites यूज़ करते है, और यह काफी secure माना जाता है|
2.voice otp
voice otp में आपको company की तरफ से कॉल आता है और वह recieve करने के बाद उसमे आपको नंबर बताया जाता है वह नंबर आपको अपने website में डालना होता है |
voice otp में आपको company की तरफ से कॉल आता है और वह recieve करने के बाद उसमे आपको नंबर बताया जाता है वह नंबर आपको अपने website में डालना होता है |
3. mail otp
आप जहा लॉग इन कर रहे है, वहा पे अगर mail id पूछते है, तो आपके मेल पे otp आता है, इस मेल otp का भी बहुत websites यूज़ करते है|
आप जहा लॉग इन कर रहे है, वहा पे अगर mail id पूछते है, तो आपके मेल पे otp आता है, इस मेल otp का भी बहुत websites यूज़ करते है|
otp के फायदे क्या है?
Ø otp हमारे account को
safe रखने के लिए इस्तमाल किया जाता
है , जैसे की हमारा gmail id और online payment
है , जैसे की हमारा gmail id और online payment
Ø अगर किसी भी व्यक्ति को
आपकी id और पासवर्ड पता चलता है, तो वो व्यक्ति लॉग इन नहीं कर पायेगा जब तक उसको
वो otp नहीं डालता |
otp के नुकसान क्या है ?
Ø यह otp एकबार से ज्यादा
यूज़ नहीं कर सकते,यह otp सिर्फ एख बार यूज़ कर सकते है|
Ø अगर आपकी transaction cancel होती है तो आपको otp फिरसे डालने के लिए
दिखत हो जाती है|
Ø कही बैंक के security के लिए सिर्फ otp का यूज़ किया
जाता है जोकि ज्यादा secure नहीं है|
0 Comments